This will be PM Modi's first rally in the state since the election commission announced the dates for the assembly election. However, PM Modi has visited the state multiple times in the past few months. Corruption has peaked so much that TMC ready to play Corruption Olympics: PM Modi
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद पीएम मोदी ने आज वहां पहली बार महारैली को संबोधित किया. कोलकाता ते ब्रिगेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला. रैली की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राजनीतिक जीवन में मुझे सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में इतने विशाल जनसमूह के आर्शीवाद का दृश्य मुझे आज देखने को मिला है.
#NarendraModi #KolkataBrigadeRally #WestBengalElection #OneindiaHindi